नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दीपावली पर्व पर घरों, फ्लैटों, दुकानों, फैक्ट्रियों, वाहनों एवं झोपड़ियों सहित अन्य जगहों पर आग लगाने की घटनाएं हुई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की सजगता से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। वृद्ध महिला सहित अन्य लोग सुरक्षित है। केवल उनका कीमती सामान जला है।
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 26 आग लगने की सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें घरों, फ्लैटों, दुकानों, फैक्ट्रियों, वाहनों एवं झोपड़ियों आदि में लगी आग की घटनाएं सम्मिलित थीं। सभी घटनाओं पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सीएफओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में संबंधित फायर स्टेशनों की टीमों द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण किया गया तथा जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार आग की घटनाओं में प्रमुख रूप से फायर स्टेशन फेज-1, फेज-2, फेज-3, ईकोटेक-1, ईकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क, गौर सिटी यूनिट एवं सेक्टर-58 की यूनिटों में तैनात पुलिस कर्मियों तत्परता से कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
-जनपद में आग लगने की कुछ प्रमुख घटनाएं-
-प्रथम घटना नोएडा सेक्टर-51-
केन्द्रीय विहार फ्लैट नं. बी-38, सेक्टर-51, नोएडा में आग लगने एवं एक महिला के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर स्टेशन फेज-3 से एक यूनिट तथा सेक्टर-58 व फेज-1 से एक-एक यूनिट तत्काल रवाना की गई। घटनास्थल पर पहुंचने पर मकान में अत्यधिक धुआं पाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। फायर कर्मियों ने बीए सेट पहनकर जहरीले धुएं में प्रवेश किया और किचन में रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकालते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया। फ्लैट बाहर से बंद था तथा भीतर लगभग 50 वर्षीय महिला के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया।
-द्वितीय घटना कासना ग्रेटर नोएडा गत्ता फैक्ट्री
फायर स्टेशन ईकोटेक-1 को साइट-5, प्लॉट नं. डी-200 एवं 201, कासना, ग्रेटर नोएडा स्थित गत्ता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर ईकोटेक-1 एवं ग्रेटर नोएडा से एक-एक फायर यूनिट रवाना की गई। टीमों ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को नियंत्रित कर अन्य स्थानों पर फैलने से रोका।
-तृतीय घटना साइट- 4 ग्रेटर नोएडा -
प्लॉट नं. डी-77, साइट-4, कासना, ग्रेटर नोएडा स्थित सेनेट्री/शोरूम परिसर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। फायर स्टेशन ग्रेटर नोएडा से कुल चार फायर यूनिटों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रथम, द्वितीय तल व टैरिस पर लगी आग को लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से नियंत्रित किया गया। फायर टीम ने आग को आस-पास के भवनों तक फैलने से रोकते हुए जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
-चतुर्थ घटना सेक्टर-76 आदित्य सेलिब्रिटी होम्स-
सेक्टर-76 नोएडा स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स की एक फ्लैट बालकनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर स्टेशन फेज-3 से यूनिट तत्काल रवाना हुई और स्थानीय लोगों की सहायता से आग को बुझाया गया। यूनिट के वापस लौटते समय सेक्टर-74 स्थित अजनारा हेरिटेज सोसायटी में दो अलग-अलग स्थानों (जे ब्लॉक एवं के ब्लॉक) पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल यूनिट वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों फ्लैटों की बालकनियों में लगी आग को पूरी तरह से बुझाया गया। आग को फ्लैट के अन्य हिस्सों में फैलने से रोकते हुए संपूर्ण भवन को सुरक्षित किया गया।
-पांचवीं घटना सेक्टर-6 फैक्ट्री-
फायर स्टेशन फेज-1, नोएडा को सेक्टर-6, प्लॉट नं. ई-18 स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तीन फायर यूनिटों ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को नियंत्रित किया और फैक्ट्री के अन्य भागों को क्षति से सुरक्षित रखा।
बता दें कि दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर विगत वर्षाे के अनुभव के आधार पर फायर टेण्डरों की तैनाती की गई थी। जिससे आग लगने की सूचना आने पर अग्निशमन विभाग एक्शन ले सके।