अमरोहा में मामूली टक्कर बनी जानलेवा: सड़क पर कार चालक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने किया अपहरण

पत्नी को मायके छोड़ लौट रहा था पीड़ित चालक

कार से घसीटकर सड़क किनारे पीटा, लोग बने तमाशबीन
आरोपियों ने गुस्से में आकर जागेश को कार से बाहर घसीटा और सड़क किनारे गिराकर पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडों से की जा रही मारपीट के दौरान आसपास कई लोग मौजूद थे, मगर किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दबंग बिना किसी डर के पीड़ित को बुरी तरह पीटते रहे और राहगीर मूकदर्शक बने रहे।
पिटाई के बाद अपहरण, कार भी अपने साथ ले गए आरोपी
मारपीट के बाद मामला और गंभीर हो गया। आरोपियों ने पीड़ित जागेश को जबरन उसकी ही कार में डाल लिया और अपने साथ ले गए। इतना ही नहीं, पीड़ित की कार भी अपने कब्जे में ले ली। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने बताया कि इस तरह की वारदात से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
CCTV फुटेज से खुली पूरी वारदात, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
घटना का खुलासा तब हुआ जब पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे। इसमें पूरी मारपीट और अपहरण की वारदात साफ दिखाई दे रही है। पीड़ित ने गजरौला थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। धनोरा क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजलि कटारिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुख्य आरोपी पप्पू और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
पुलिस की सख्त चेतावनी - ऐसे मामलों में बख्शा नहीं जाएगा कोई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय पैदा करती हैं, इसलिए दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर ली गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
