"रात में घर के बाहर पार्क की गाड़ी अब बन सकती है खतरा! गौलापार में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से मचा हड़कंप


CCTV में कैद हुआ शातिर चोर

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त बढ़ा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
ईको टाउन की महिला की स्कूटी रातोंरात गायब
धानमिल ईको टाउन फेस-1 निवासी ज्योति बिनवाल ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर की रात उन्होंने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन अगली सुबह वाहन गायब मिला। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन स्कूटी का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने 22 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
CCTV बना गवाह
गौलापार के नवाड़खेड़ा रामलाल कॉलोनी निवासी विकास कुमार मंडल की बाइक उनके घर की गैलरी से चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे आरोपी की पहचान सौरभ आर्या के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहा है और अब उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइक लेकर फरार हुए चोर
तीसरे मामले में बागजाला निवासी नारायण सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह करीब तीन बजे के बाद उनके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। चौथा मामला भी उसी रात का है, जिसमें बागजाला निवासी भाष्कर सुयाल की बाइक गायब हो गई। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पूरे क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया है। पुलिस अब क्षेत्र में रात के समय अतिरिक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने की योजना बना रही है।
सुरक्षा के लिए नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में GPS ट्रैकर या अलार्म सिस्टम जरूर लगवाएं। साथ ही, अपने घरों के बाहर पर्याप्त रोशनी रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस रात में गश्त बढ़ाए तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।