शर्मनाक! मदरसे ने 8वीं की छात्रा से मांगा 'वर्जिनिटी सर्टिफिकेट', पिता ने वीडियो जारी कर लगाया चरित्र हनन का आरोप; प्रिंसिपल समेत दो पर FIR, एक गिरफ्तार


पिता का आरोप: 'अनुचित व्यवहार' की झूठी शिकायत पर मांगा मेडिकल टेस्ट
पीड़ित परिवार चंडीगढ़ का रहने वाला है। छात्रा के पिता ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने 2024 में अपनी बेटी का लोधेपुर, पाकबाड़ा स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल कॉलेज मदरसे में कक्षा 7 में दाखिला कराया था।
पिता ने आरोप लगाया कि 7वीं की परीक्षा के बाद जब उनकी पत्नी बेटी को वापस मदरसे में छोड़ने गईं, तो मैनेजमेंट ने यह कहते हुए एडमिशन देने से मना कर दिया कि:
-
उन्हें किसी फोन कॉल से सूचना मिली है कि पिता बेटी के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं।
-
इसी आधार पर वे बेटी को एडमिशन नहीं दे सकते, जब तक वह मेडिकल टेस्ट करवाकर वर्जिनिटी सर्टिफिकेट जमा नहीं कराती।
टीसी देने के लिए भी अपमानजनक शर्त
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी ने जब टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) मांगा, तो मदरसा प्रबंधन ने ₹500 लेकर टीसी फॉर्म भरवाया और पत्नी से यह लिखवाया कि वह बेटी का मेडिकल कराएंगी और सर्टिफिकेट जमा करेंगी। प्रबंधन की इस अपमानजनक मांग से आहत होकर पत्नी बेटी को लेकर घर लौट आईं।
पिता ने कहा कि उनके पास टीसी फॉर्म और भुगतान की दोनों स्लिप हैं, लेकिन पैसे जमा करने के बावजूद 21 अगस्त से लेकर अब तक टीसी नहीं दी गई है।
बच्ची मानसिक तनाव में, पढ़ाई रुकी
पिता ने आरोप लगाया कि झूठा इल्जाम लगाकर उनकी बच्ची की पढ़ाई रोक दी गई है और पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी मानसिक तनाव में है, जिसके लिए मदरसा की प्रिंसिपल और मौलाना जिम्मेदार हैं।
पुलिस कार्रवाई: प्रिंसिपल समेत दो पर FIR, एक गिरफ्तार
पुलिस को इस घटना का शिकायती पत्र 14 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मिला था। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोधीपुर के एक मदरसा की शिकायत चंडीगढ़ के एक व्यक्ति ने की है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मदरसे की प्रिंसिपल रहनुमा और एडमिशन इंचार्ज शाहजहां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एडमिशन इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
