मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद ने लिया खूनी रूप, पिता ने बेटे-बहू को मारी गोली; बेटे की मौत,बहू घायल


गोली लगने से बेटे की मौत
जानकारी के अनुसार, आरोपी ब्रजवीर ने घरेलू विवाद के चलते अपने 42 वर्षीय बेटे जॉनी उर्फ रॉबिन और पुत्र वधू रवीता पर अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में इलाज के दौरान जॉनी उर्फ रॉबिन की मृत्यु हो गई, जबकि उसकी पत्नी रवीता का उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, रवीता को हाथ में गोली लगी है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पारिवारिक विवाद है कारण
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि गोली बेटे जॉनी के पेट में और बहू रवीता के हाथ में लगी थी। प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह से पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ पाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार में पिछले कुछ समय से घरेलू कलह चल रही थी, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बनी।
एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा स्वयं भोकरहेड़ी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल जाकर उपचाराधीन रवीता व डॉक्टरों से मुलाकात की। एसएसपी ने थाना पुलिस और फील्ड यूनिट को साक्ष्य संकलन तथा आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आरोपी पिता हिरासत में
वर्तमान में आरोपी ब्रजवीर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
