Gujarat News: गुजरात के बड़ौदा से परिजनों से नाराज होकर निकली 17 वर्षीय किशोरी अलीगढ़ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। रेलवे कंट्रोलर से मिली सूचना पर आरपीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, किशोरी हरिद्वार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12911) से बड़ौदा से निकली थी और बिना किसी को बताए सफर शुरू कर दिया था।
आरपीएफ की सूझबूझ से मिली किशोरी
अलीगढ़ आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोलर से संदेश मिला कि गुजरात के बड़ौदा से एक किशोरी घरवालों से नाराज होकर निकल पड़ी है और अलीगढ़ पहुंचने वाली है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल छाया भारद्वाज ने रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में सघन चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में उन्हें वही किशोरी बैठी मिली जिसकी फोटो रेलवे हेल्पलाइन से प्राप्त हुई थी। फोटो मिलान के बाद उसकी पहचान पक्की हो गई।
पिता के एक फोन कॉल ने रोक दी किशोरी की राह
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह अपनी मम्मी-पापा से नाराज होकर घर से निकल गई थी। जब ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन के करीब पहुंच रही थी, तभी उसने अपना मोबाइल फोन ऑन किया। लगभग 10 मिनट बाद पिता का फोन आया। पिता ने जब पूछा कि वह कहां है, तो उसने बताया कि वह अलीगढ़ पहुंचने वाली है। पिता के कहने पर ही उसने ट्रेन से उतरने का फैसला किया और स्टेशन पर रुक गई।
परिवार से फिर मिलने की उम्मीद
आरपीएफ ने किशोरी को काउंसलिंग के बाद चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया और उसके परिजनों को सूचित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि किशोरी की मानसिक स्थिति स्थिर है और अब वह अपने परिवार से मिलने की इच्छा जता रही है। पुलिस का कहना है कि अगर किशोरी ने मोबाइल ऑन न किया होता, तो उसका पता लगाना मुश्किल हो सकता था। आरपीएफ टीम की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।