बरेली: भमौरा थाना क्षेत्र के देवचरा बाजार में बुधवार को भाई दूज के मौके पर हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में सीनियर सब इंस्पेक्टर (SSP) नरेंद्र राघव को बाजार में खड़ी बाइकों पर लात मारते और राहगीरों से गालियां देते देखा जा सकता है। विरोध करने वालों को उन्होंने जेल भेजने की धमकी भी दी।
वीडियो वायरल होने के बाद जनता में गुस्सा फैल गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की इस हरकत पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है, डराने के लिए नहीं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने तुरंत दारोगा नरेंद्र राघव को लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि पुलिस जनता के बीच अपनी छवि बनाए रख सके।