बरेली में मौलाना तौकीर रजा पर बहू का हमला, निदा खान का बड़ा खुलासा!


बरेली। बरेली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ उनकी पूर्व बहू निदा खान ने मोर्चा खोल दिया है। निदा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए मौलाना तौकीर रजा और उनके संगठन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे बरेली की सियासत में हलचल मच गई है।
गंभीर आरोप और तालिबानी सोच का दावा
निदा खान ने अपने वीडियो में स्पष्ट तौर पर कहा है कि मौलाना तौकीर रजा के संगठन की सोच 'तालिबानी' है। उन्होंने आरोप लगाया कि तौकीर रजा की वजह से कई मुस्लिम परिवार बर्बाद हुए हैं और अब खुद उन्हीं को अपने कर्मों की सजा मिल रही है।
गिरफ्तारी के बाद मिल रही धमकियां
निदा खान ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद उन्हें लगातार अंजान नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि "अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मौलाना तौकीर रजा पर होगी।"
कौन हैं निदा खान?
आपको बता दें कि निदा खान 'आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी' नामक संगठन चलाती हैं। उनकी शादी मौलाना तौकीर रजा के परिवार में हुई थी, लेकिन वर्तमान में उनका अपने पति से विवाद चल रहा है।
निदा खान के इन गंभीर आरोपों के बाद बरेली की सियासत में जबरदस्त हलचल मच गई है। हालांकि, मौलाना तौकीर रजा या उनके संगठन की ओर से इस पूरे मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन निदा खान के इस वीडियो ने एक नया और बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।
