'लखनऊ में घुसे रोहिंग्या-बांग्लादेशी, अफसरों ने ID देकर बनाया निवासी', यूपी के पूर्व DGP बृजलाल ने किया सनसनीखेज दावा


नगर निगम और पुलिस पर गंभीर आरोप
पूर्व डीजीपी बृजलाल ने अपनी ही पार्टी की सरकार के रहते हुए नगर निगम और लखनऊ पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं:
-
पहचान और ठिकाना: उन्होंने कहा कि लखनऊ में सैकड़ों बांग्लादेशी घुस आए हैं, जिनके बच्चे चौराहों पर गुब्बारे-पेन बेचते और भीख मांगते मिल जाएंगे। उन्होंने गोमती नगर विस्तार में खाली जमीनों और गोमती नदी की तलहटी पर इनकी झोपड़ियां होने का जिक्र किया, जहाँ कथित तौर पर रोहिंग्या भी रह रहे हैं।
-
अवैध नियुक्ति: उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम ने इन लोगों को सफाईकर्मी के रूप में तैनात कर रखा है, जिससे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
-
राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा: बृजलाल ने आशंका व्यक्त की कि ये घुसपैठिए काम की आड़ में 'अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत देश का गजवा-ए-हिंद करने की साजिश' पर काम कर रहे आतंकी संगठनों के लिए भी काम कर सकते हैं।
'ये असम से नहीं, बांग्लादेशी हैं'
बृजलाल ने घुसपैठियों के दावों को खारिज करते हुए अपनी पुरानी तैनाती का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि ये लोग पूछने पर खुद को असम के बोंगाई, नलबाड़ी, बरपेटा और नौगांव का बताते हैं।
-
उन्होंने याद दिलाया कि ये वही गाँव हैं जहाँ कांग्रेसी सरकारों ने वोट बैंक के तौर पर इन लोगों को योजनाबद्ध तरीके से बसाया था, जिसके कारण 1983 में नेल्ली दंगा हुआ था और 3,000-4,000 लोग मारे गए थे।
-
पूर्व डीजीपी ने कहा, "मैं खुद अपनी PAC बटालियन के साथ बोंगाई आदि गांवों में रहा हूं। इनकी भाषा बताती है कि ये असमी नहीं, बल्कि बांग्लादेशी हैं।"
सीएम योगी से तत्काल कार्रवाई की मांग
भाजपा सांसद ने स्पष्ट कहा कि इस खतरे को रोकने के लिए केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कड़ा निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने सीएम योगी से इन घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट करने की मांग की।
उन्होंने लखनऊ पुलिस पर भी जांच में पर्याप्त जानकारी न होने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि टीम बनाकर जाँच की जानी चाहिए और इनके डॉक्यूमेंट लेकर असम भेजने चाहिए, तभी इनकी दूसरी-तीसरी पीढ़ी तक की सही जानकारी मिल सकेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
