उन्नाव में BJP विधायक पर गंभीर आरोप: युवक ने छत पर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
बिना तलाक पत्नी की दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया। लाइव वीडियो में CM योगी से लगाई न्याय की गुहार


उत्पीड़न की दास्तान: विधायक आवास से धक्के और पुलिस पर आरोप
रोहित तिवारी ने वीडियो में अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसके पिता का देहांत 12 फरवरी 2025 को हुआ था। प्रताड़ना से तंग आकर बुधवार रात को वह विधायक आशुतोष शुक्ला से मिलने उनके आवास पर पहुंचा था।
-
विधायक आवास पर बदतमीजी: रोहित ने आरोप लगाया कि विधायक की लड़की, लड़का, सुधीर श्रीवास्तव और धीरेन्द्र शुक्ला ने उसके साथ बदतमीजी की और सुरक्षाकर्मियों और करीबियों ने उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया।
-
पुलिस पर अनदेखी का आरोप: विधायक आवास से निकाले जाने के बाद रोहित ने एसपी, 112 डायल और एसआई गजेंद्र सिंह को फोन करके मदद मांगी और बताया कि उसके साथ कैसी बात हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
-
पुलिस प्रशासन पर हमला: रोहित ने पुलिस प्रशासन पर पिछले चार साल से निंदनीय कार्रवाई करने और कोई जांच न करने का आरोप लगाया। उसने कहा, "आज के समय में न्याय मिलना असंभव-सा हो गया है। यह भाजपा सरकार नहीं, बल्कि दोगली सरकार है, जहां आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होती।"
बिना तलाक पत्नी की दूसरी शादी और झूठे केस
रोहित ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके करीबी (जिनमें धीरेन्द्र शुक्ला शामिल हैं) ने मेरे ऊपर दबाव बनाकर पत्नी पूजा मिश्रा की दूसरी जगह शादी करवा दी, जबकि यह मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है और दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है। इसका विरोध करने पर उस पर दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया।
वीडियो में आत्महत्या की जिम्मेदारी और अंतिम चेतावनी
खुद को पेट्रोल से भीगाकर छत पर खड़े रोहित ने वीडियो में कहा: "मैं अपनी आत्महत्या करने की खुद ही ज़िम्मेदारी लेता हूं।" उसने आरोप लगाया कि विधायक आशुतोष शुक्ला ने उसे पिटवाया है।
रोहित ने आरोप लगाया कि विधायक ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अपने आवास के बाहर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। उसने कहा, भले ही कुलदीप सिंह सेंगर जो भी हों, "जब से वे नहीं रहे, उन्नाव जिले में अत्याचार और अन्याय बहुत बढ़ गया है।"
रोहित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत सभी अधिकारियों से अपने केसों की निष्पक्ष कार्रवाई करने की विनती की। उसने स्पष्ट कहा: "अगर आज मैं मर जाऊं, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक आशुतोष शुक्ला, धीरेन्द्र शुक्ला, सुधीर शुक्ला, उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्र की होगी।"
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
