मेरठ की नीले ड्रम वाली मुस्कान को जेल में मिल गया नया 'भाई', भाई दूज पर लगवाया तिलक
परिवार ने तोड़ा है हर संबंध


परिवार ने मुस्कान से तोड़ा हर संबंध
जहां जेल में मुस्कान ने तिलक लगाया, वहीं उसके परिवार ने उससे पूरी तरह से दूरी बना ली है। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने स्पष्ट कहा है कि परिवार अब मुस्कान से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि "अब हमारे जीवन में मुस्कान का कोई स्थान नहीं है। न हम उससे मिलने जाएंगे, न किसी त्योहार पर उसका इंतजार करेंगे।"
सौरभ हत्याकांड में नए खुलासे
इस बीच, सौरभ राजपूत हत्याकांड में नए और भयावह खुलासे सामने आए हैं। 6 अक्टूबर को जिला जज कोर्ट में शव का पंचनामा भरने वाले दारोगा धर्मेंद्र कुमार का बयान दर्ज किया गया। दारोगा ने बताया कि जब ड्रम खोला गया तो शव को सीमेंट से जमाया हुआ था।
कटर की मदद से ड्रम और सीमेंट को काटकर शव को बाहर निकाला गया। लाश चार टुकड़ों में थी। सिर, धड़ और दोनों हाथ अलग-अलग मिले। दोनों कटे हुए हाथ एक पॉलिथीन में बंद थे, जबकि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी ड्रम के अंदर ही मिला था।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
