मुज़फ्फरनगर में शादीशुदा महिला को अश्लील कॉल करके परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार


पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने एंटी रोमियो टीम प्रभारी एसआई खुशबू कुमारी को यह ज़िम्मेदारी सौंपी। एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को सड़क पर महिला के साथ आमादा-ए-फसाद पर उतारू आरोपी युवक विशाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी युवक विशाल के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं) के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस सफल 'गुडवर्क' को अंजाम देने वाली टीम में एसआई खुशबू कुमारी, महिला कांस्टेबल कोमल, और हैड कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।
मोहल्ले के लोगों पर अमानत में ख़यानत का आरोप
कस्बे के मोहल्ला सर्राफान निवासी एक महिला मेहशर ने अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों पर अमानत में ख़यानत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
महिला मेहशर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले दो लोगों ने उनसे ₹50 हज़ार बतौर हाथ उधार लिए थे और जल्द लौटाने का वादा किया था। महिला का आरोप है कि अब रुपए उधार लेने वाले लोगों की नीयत में खोट आ गया है। वे रुपए लौटाने में आनाकानी कर रहे हैं और ज्यादा तकादा करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
मेहशर ने बताया कि वह इस वजह से मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
