बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गोना गांव स्थित ईंट भट्ठे पर हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में ईंट भट्ठे का मुनीम शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कानूनी कारवाई जारी है।
खेकड़ा तहसील क्षेत्र के गोना गांव स्थित एएसपी महादेव ब्रिक फील्ड ईंट भट्ठा पर गुरुवार यह घटना हुई है। भट्ठा मुनीम दिनेश मजदूरों को लेकर एक गाड़ी में ईट लोड करवा रहे थे। इसी दौरान भट्ठे की दीवार अचानक गिर गई। भट्ठा मुनीम सहित चार लोग नीचे दब गए। घटना की सूचना 112 पर देकर सहायता मंगाई गई। मौके पर पहुंचे चांदीनगर थाना अध्यक्ष अतर सिंह ने घायलों को अस्पताल के लिए भेजा, जिसमें दो लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई। दो अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में दिनेश (40) पुत्र सोहन लाल निवासी गोना और राजेंद्र (50) पुत्र रूपचंद निवासी निस्तौली, गाजियाबाद शामिल हैं। दोनों भट्ठे पर लंबे समय से काम कर रहे थे। घायल मजदूरों में टीररी पुत्र रामस्वरूप निवासी कानपुर और पल्लू पुत्र जगरोशन निवासी निस्तौली, गाजियाबाद हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य कानूनी प्रक्रिया जारी है। थाना प्रभारी का कहना है घटना की जानकारी की जा रही है। जरूरी कारवाई की जाएगी।