हमीरपुर में MLA मनोज प्रजापति ने निभाई बुंदेलखंड की परंपरा | लाठी लेकर खेली दिवारी!


विधायक ने लाठी थामकर बढ़ाया शौर्य का मान
बुंदेलखंड की दिवारी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि वीरता, शौर्य और लोक परंपरा का प्रतीक मानी जाती है। इसमें लोग पारंपरिक अंदाज में हाथों में लाठी लेकर खेलते हैं। विधायक मनोज प्रजापति खुद मैदान में उतरे और गांववालों के साथ लाठी थामकर 'दिवारी' खेली।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक ने मैदान में उतरने से पहले गांव के बुजुर्गों के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया, जिससे उनका अपनी मिट्टी के प्रति जुड़ाव स्पष्ट होता है।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़
विधायक मनोज प्रजापति के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ‘MLA साहब ने राजनीति के साथ-साथ संस्कृति का भी सम्मान किया।’ कई अन्य यूजर्स ने लिखा कि ‘ऐसे नेता चाहिए जो अपनी मिट्टी और परंपरा से जुड़े रहें।’
वीडियो में विधायक का लाठी घुमाने का अंदाज और पारंपरिक जोश देखकर लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
बुंदेलखंड की यह दिवारी अपनी जड़ों, अपनी मिट्टी और अपनी पहचान से जुड़ने का प्रतीक है। विधायक मनोज प्रजापति ने यह दिखा दिया है कि आधुनिक राजनीति के बीच भी परंपरा की लाठी आज भी उतनी ही मजबूत है।
