मेरठ में भाजपा नेता विकुल चपराणा ने फेसबुक लाइव आकर व्यापारी से मांगी माफी, विवाद पर तोड़ी चुप्पी


मेरठ। मेरठ के तेजगढ़ी में व्यापारी सत्यम से सड़क पर नाक रगड़वाने वाला भाजपा नेता विकुल चपराणा फेसबुक पर लाइव आया है। उसने अब व्यापारी सत्यम से हाथ जोड़कर मांफी मांगी है। भाजपा नेताओं के बैकफुट पर आने और राज्यमंत्री द्वारा आरोपी विकुल चपराणा से किनारा करने के बाद पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। इसी कारण से वो फेसबुक पर आकर अपना पक्ष रख रहा है।
विकुल चपराणा ने फेसबुक पर लाइव आकर अलग ही कहानी सुनाई है। विकुल ने अपना पक्ष रखते हुए खुद को बेकसूर बताया और मामले में खुद को सही साबित करने की कोशिश की।
विकुल ने कहा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह किसी व्यक्ति से जबरदस्ती नाक रगड़कर माफी मांगने के लिए कह रहा है। यह सच नहीं है। तेजगढ़ी चौराहे पर सत्यम का किसी से झगड़ा हुआ था। उसने ऊर्जा राज्यमंत्री के लिए बुरा-भला कहा। फिर उनके परिवार को बुरा भला कहा। इसके बाद सत्यम रस्तोगी से उसने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा। जिन लोगों का विवाद हुआ, वे वहां से भाग गए। मेरी गलती यह है कि मैंने अपशब्द कहे, जिसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।
जिस दिन यह घटना हुई, पुलिस सत्यम को मेडिकल थाने ले गई। सत्यम पर मुकदमा लिखा जा रहा था। जब मुझे पता चला तो मैं मेडिकल थाने पहुंचा। थानेदार शीलेश यादव को कहा कि इनके और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है। इनको छोड़िये। इस पूरे प्रकरण से राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का कोई वास्ता नहीं है। मैंने और मेरे किसी साथी ने गाड़ी में तोड़फोड़ नहीं की है। जो वीडियो वायरल किया गया है, वह अधूरा तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।
