मुरादाबाद में विवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके वालों के पहुंचने से पहले ससुराल पक्ष फरार, दहेज हत्या का आरोप

‘मायके वालों से पहले ही गायब हुआ पूरा ससुराल

दहेज की मांग बनी मौत की वजह?
विवाहिता के पिता सुखबीर राघव, निवासी पवांसा गांव (बहजोई क्षेत्र, संभल) ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनकी बेटी की शादी 11 साल पहले रचिन सिंह से हुई थी, जो मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र के सूर्यनगर में रहता है। शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल पक्ष दहेज में कार और नकदी की मांग करने लगा। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो नीतू को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
शिकायत पत्र में दर्ज गंभीर आरोप
नीतू के भाई गौरव राघव ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने नीतू को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। उनका कहना है कि नीतू कई बार फोन पर अपनी परेशानियों के बारे में बता चुकी थी और उसने कहा था कि “अब सहा नहीं जाता”। परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील की है।
पुलिस जांच में जुटी, फरार आरोपियों की तलाश तेज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ मझोला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। पुलिस टीम ने फरार पति रचिन सिंह और अन्य परिवारजनों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। अधिकारियों का कहना है कि “मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
