योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं, उत्तर प्रदेश बन रहा फूड प्रोसेसिंग हब

On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि सभी लोग स्वस्थ, सुख और समृद्धि का जीवन पाएं और यह महान परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी जारी रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा, "आप सभी पर छठी माता की कृपा बनी रहे। परिवार के लिए कठिन व्रत रखने वाली माताओं और बहनों को मेरी तरफ से विशेष मंगलकामनाएं। जय छठी माता।" उन्होंने कहा, "छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम संगम है। सूर्य उपासना के माध्यम से यह हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है। यह पर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है। छठी मइया की कृपा से व्रती अपने संकल्प में सफल हों।"

 

और पढ़ें मुजफ्फरनगर में शोएब हत्याकांड का खुलासा, पाँच आरोपी गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल, गोल्ड स्मगलिंग से जुड़े तार

और पढ़ें मेरठ मेडिकल क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स-चिप्स के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, "समस्त श्रद्धालुओं को सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान नहाय-खाय की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मैया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो, यही प्रार्थना है।" उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संदेश में लिखा, "समस्त श्रद्धालुओं को सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान नहाय-खाय की हार्दिक शुभकामनाएं।" गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भी छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।

और पढ़ें मुज़फ्फरनगर में जातिवादी क्रिकेट लीग शुरू होने से पहले ही बवाल, थाने में ही भिड़े दोनों पक्ष, 8 के खिलाफ हुई कार्यवाही

 

उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं।" छठ महापर्व शनिवार को 'नहाय-खाय' के साथ शुरू हुआ। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होने वाली छठ पूजा का समापन सप्तमी तिथि (28 अक्टूबर) को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा। 'संध्या अर्घ्य' (डूबते सूर्य को शाम का अर्घ्य) का मुख्य अनुष्ठान 27 अक्टूबर को होगा, जिसके बाद अगले दिन 'उषा अर्घ्य' (सुबह का अर्घ्य) होगा। यह पर्व बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। 


राज्य तेजी से भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बनकर उभर रहा है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च की हालिया रिपोर्ट में गुजरात और उत्तर प्रदेश को देश के प्रमुख प्रोसेसिंग केंद्रों के रूप में रेखांकित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आपूर्ति पक्ष पर जहां गुजरात के मेहसाणा और बनासकांठा में आधुनिक डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) संयंत्र विकसित हुए हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा और फर्रूखाबाद जिलों में नए अत्याधुनिक प्रोसेसिंग प्लांट्स स्थापित हो रहे हैं। इन संयंत्रों को कांट्रैक्ट फार्मिंग और कोल्ड स्टोरेज नेटवर्क का मजबूत आधार प्राप्त है, जिससे किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य मिल रहा है।

 

 

योगी सरकार का यह मिशन न केवल किसानों को आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक ‘कृषि से उद्योग’ परिवर्तन मॉडल के रूप में स्थापित कर रहा है-जहां खेत से लेकर फैक्ट्री तक हर स्तर पर विकास की गूंज सुनाई दे रही है। राज्य में फिलहाल 65,000 से अधिक फूड प्रोसेसिंग इकाइयां संचालित हैं, जिनसे करीब 2.55 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। सरकार का लक्ष्य हर जिले में कम से कम 1,000 नई प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करना है, जिससे खेती को मूल्य संवर्धन और रोजगार दोनों के अवसर मिलेंगे। योगी सरकार ने अब तक 15 से अधिक एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग पार्क विकसित किए हैं, जिनमें बरेली, बाराबंकी, वाराणसी और गोरखपुर प्रमुख हैं। बरेली में बीएल एग्रो द्वारा करीब 1,660 करोड़ रुपए की इंटीग्रेटेड एग्रो प्रोसेसिंग हब की स्थापना प्रस्तावित है, जिसमें चावल मिलिंग, तेल निष्कर्षण और पैकेजिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। उत्तर प्रदेश सरकार का विशेष फोकस अब फल-सब्जी प्रसंस्करण, हाई-वैल्यू क्रॉप्स और निर्यात-उन्मुख उद्योगों पर है, ताकि राज्य की कृषि उत्पादकता वैश्विक बाजार से सीधे जुड़ सके।

 

इसी दिशा में आगरा में इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर (सीआईपी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना की योजना बनाई गई है, जहां आलू और अन्य ट्यूबर फसलों पर अत्याधुनिक अनुसंधान होगा। यह पहल कानपुर, आगरा, लखनऊ और फर्रूखाबाद जैसे प्रमुख आलू उत्पादक जिलों के लिए बड़ा अवसर साबित होगी, जिससे किसानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी कीमतें और निर्यात संभावनाएं मिलेंगी। वर्तमान में अमेरिका, बांग्लादेश, यूएई और वियतनाम जैसे देश भारत से बड़े पैमाने पर प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स का आयात कर रहे हैं, जिससे भारतीय प्रसंस्करण उद्योग को नई पहचान मिल रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि वर्ष 2030 तक भारत का उपभोक्ता व्यय 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लिए इस क्षेत्र में निवेश, रोजगार और निर्यात के अभूतपूर्व अवसर लेकर आएगा।

 

उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को गति देने के लिए योगी सरकार ने एक स्पष्ट और सशक्त वित्तीय व नीतिगत वातावरण तैयार किया है। राज्य की ‘खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023’ इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है, जिसके तहत 19 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। नीति के तहत उद्यमियों को उत्पादन-आधारित सब्सिडी, ब्याज सहायता, भूमि उपयोग, स्टाम्प ड्यूटी और विकास शुल्क में छूट जैसी आकर्षक रियायतें दी जा रही हैं। इसके अलावा, सौर ऊर्जा, कोल्ड-चेन, क्लस्टर मॉडल और तकनीकी उन्नयन को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नीति का मुख्य फोकस 'कच्चे माल की स्थानीय उपलब्धता' पर है, ताकि किसानों, प्रोसेसर्स और उद्यमियों के बीच त्रिस्तरीय वैल्यू चेन बन सके। बड़े बाजार, उत्पादन की कम लागत और दक्ष मानव संसाधन जैसी खूबियों के कारण उत्तर प्रदेश आज देश के सबसे आकर्षक फूड प्रोसेसिंग निवेश केंद्रों में गिना जा रहा है। 




 

 

लेखक के बारे में

नवीनतम

छठ पर्व 2025: रामगढ़, गया और कोणार्क के सूर्य मंदिरों की अनोखी वास्तुकला और आस्था

दीपावली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला आस्था का महापर्व छठ पर्व शनिवार से नहाए खाए के साथ शुरू...
धर्म ज्योतिष  धर्म-अध्यात्म 
छठ पर्व 2025: रामगढ़, गया और कोणार्क के सूर्य मंदिरों की अनोखी वास्तुकला और आस्था

बिहार चुनाव: सपा नेता फखरुल हसन ने एनडीए पर लगाए आरोप, बदलाव की मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता फखरुल हसन चांद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि बिहार की...
उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
बिहार चुनाव: सपा नेता फखरुल हसन ने एनडीए पर लगाए आरोप, बदलाव की मांग

नई खोज: आंखों की रेटिनल स्कैन से हृदय रोग और उम्र बढ़ने का पता

कनाडा के शोधकर्ताओं ने एक नई खोज की है, जो भविष्य में दिल की बीमारियों और उम्र बढ़ने के खतरे...
लाइफस्टाइल  हेल्थ 
नई खोज: आंखों की रेटिनल स्कैन से हृदय रोग और उम्र बढ़ने का पता

आरबीआई का नया ड्राफ्ट सर्कुलर: कंपनियों को अधिग्रहण के लिए बैंक लोन मिलेगा

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नया ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया है, जिसमें भारतीय कंपनियों को घरेलू या विदेशी...
बिज़नेस 
आरबीआई का नया ड्राफ्ट सर्कुलर: कंपनियों को अधिग्रहण के लिए बैंक लोन मिलेगा

कैंसर इलाज में नई तकनीक: नैनोडॉट्स से सुरक्षित और सटीक उपचार संभव

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज की दिशा में एक नई और संभावित रूप से सुरक्षित तकनीक विकसित की...
लाइफस्टाइल  हेल्थ 
कैंसर इलाज में नई तकनीक: नैनोडॉट्स से सुरक्षित और सटीक उपचार संभव

उत्तर प्रदेश

बिहार चुनाव: सपा नेता फखरुल हसन ने एनडीए पर लगाए आरोप, बदलाव की मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता फखरुल हसन चांद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि बिहार की...
उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
बिहार चुनाव: सपा नेता फखरुल हसन ने एनडीए पर लगाए आरोप, बदलाव की मांग

सहारनपुर में हाथी की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से दर्दनाक मौत

सहारनपुर।  शिवालिक के जंगल से भटककर गांव सुंदरपुर पहुंचे एक हाथी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से     वन...
उत्तर प्रदेश  सहारनपुर 
सहारनपुर में हाथी की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से दर्दनाक मौत

मेरठ में कसेरूखेड़ा हत्या केस 24 घंटे में सुलझा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ एसओजी टीम व थाना लालकुर्ती पुलिस ने कसेरूखेड़ा में हुई हत्या की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझा...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में कसेरूखेड़ा हत्या केस 24 घंटे में सुलझा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ: डीआईजी कलानिधि नैथानी ने थाना परतापुर में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए दिशा-निर्देश

मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने थाना परतापुर पर मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नजदीकी थाने टीपीनगर,...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ: डीआईजी कलानिधि नैथानी ने थाना परतापुर में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए दिशा-निर्देश