सहारनपुर। शिवालिक के जंगल से भटककर गांव सुंदरपुर पहुंचे एक हाथी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बीती रात हुई, जब हाथी पानी की तलाश में गांव की ओर आया था। सुबह होने पर किसानों ने वन कार्यालय को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सुंदरपुर गांव की ओर से आ रहे हाथी की करंट से मौत होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
वन विभाग की टीम ने आकर जांच की। ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात जंगल से निकला एक हाथी गांव सुंदरपुर की ओर आ गया था। इस दौरान खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन (एचटी) लाइन के तार नीचे लटक रहे थे। हाथी इन तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो उन्होंने हाथी का शव देखा और तत्काल वन विभाग को सूचित किया।
सूचना मिलते ही डीएफओ सहारनपुर और वन क्षेत्राधिकारी लव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर किसानों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।