‘मैं हूं ना’ के उस सीन को करने से सतीश शाह ने किया था इंकार! शाहरुख की एक बात ने बदल दिया उनका फैसला

फैंस हुए भावुक

सतीश शाह ने पहले किया था इस रोल के लिए मना
‘मैं हूं ना’ में सतीश शाह का किरदार प्रोफेसर रसाई जितना मनोरंजक था, उतना ही अप्रत्याशित भी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में उन्होंने इस भूमिका को निभाने से मना कर दिया था। फराह खान ने जब स्क्रिप्ट सुनाई तो सतीश को लगा कि यह किरदार उन पर फिट नहीं बैठेगा। हालांकि, निर्देशक और शाहरुख खान की समझाइश ने उनकी राय बदल दी।
शाहरुख खान ने ऐसे मनाया सतीश शाह को
सतीश शाह ने बताया था कि शाहरुख खान ने उनसे कहा, “सतीश भाई, प्रिंसिपल का रोल कोई भी कलाकार कर सकता है, लेकिन रसाई का रोल करने वाला हमें और कोई नहीं मिलेगा।” बस यही बात सतीश को छू गई, और उन्होंने इस किरदार को निभाने का फैसला ले लिया। यही निर्णय आगे चलकर उनके सबसे यादगार अभिनय पलों में एक बन गया।
कैसे बना “थूक वाला सीन” बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी
सतीश शाह ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सीन को और भी मज़ेदार बनाने के लिए तुरंत सुधार किए। हर टेक से पहले वे पानी का एक घूंट लेकर शाहरुख खान की ओर थूक मारते थे। इससे सेट पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे। शाहरुख खुद हर सीन में मुस्कुराते हुए रीटेक करते रहे, जिससे माहौल हल्का और मनोरंजक बना रहा।
एक ऐसा सीन जो सिनेमा की पहचान बन गया
फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुष्मिता सेन, ज़ायद खान और अमृता राव भी मुख्य भूमिकाओं में थे। लेकिन सतीश शाह का यह हास्यप्रद किरदार आज भी उतनी ही शिद्दत से याद किया जाता है। प्रोफेसर रसाई का यह सीन भारतीय सिनेमा में हास्य के सबसे प्रतीकात्मक पलों में से एक माना जाता है।
