मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने पुरकाजी के नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का किया शुभारम्भ, क्रेच और मिशन शक्ति केंद्र की भी शुरुआत


आधुनिक सुविधाओं से युक्त हुआ थानाध्यक्ष कार्यालय
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सर्वप्रथम थानाध्यक्ष कार्यालय के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ किया। नवीन स्वरूप में सुसज्जित यह कार्यालय अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिससे थाना परिसर की कार्यक्षमता और जनसंपर्क व्यवस्था में अधिक पारदर्शिता तथा सहजता आएगी।
पुलिस परिवार के लिए क्रेच और महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति केंद्र
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दो अत्यंत महत्वपूर्ण सुविधाओं का भी उद्घाटन किया गया:
-
क्रेच (शिशु सदन): पुलिस परिवार के छोटे बच्चों के लिए बनाए गए नवनिर्मित क्रेच का उद्घाटन किया गया। इसकी स्थापना का उद्देश्य यह है कि ड्यूटी के दौरान महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी अपने बच्चों की देखभाल की चिंता से मुक्त रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
-
मिशन शक्ति केन्द्र (नव-स्थापना): यह केंद्र महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल है। यहाँ महिलाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण, काउंसलिंग तथा सहायता हेतु विशेष टीम को प्रशिक्षित किया गया है।
फिट पुलिस, फिट नेशन का संदेश
थाना परिसर के भ्रमण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर कानून-व्यवस्था एवं जनसंपर्क की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर में बेडमिंटन कोर्ट का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ मैत्रीपूर्ण वातावरण में बेडमिंटन खेलकर 'फिट पुलिस, फिट नेशन' का संदेश दिया।
एसएसपी ने कहा कि यह नवीनीकरण, मिशन शक्ति केन्द्र की नवस्थापना और क्रेच का निर्माण पुलिसकर्मियों के कल्याण, जनसेवा में गुणवत्ता वृद्धि और पुलिस-जन विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान सीओ सदर रविशंकर मिश्र और पुरकाजी थाना प्रभारी जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
