मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में, शनिवार को मुजफ्फरनगर के
थाना कोतवाली नगर में
समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी
उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद समस्त स्टाफ को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों को मौके पर जाकर
निष्पक्ष जांच करें और उनका
शत प्रतिशत निस्तारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए। अधिकारियों ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि
महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच को
प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
अधिकारियों ने समस्त संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें, ताकि जनता को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
साइबर अपराध के लिए किया जागरूक
समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उन्हें साइबर अपराध और साइबर ठगी के संबंध में भी जागरूक किया। डीएम और एसएसपी ने लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ताकि आम नागरिक अपनी मेहनत की कमाई को ऑनलाइन ठगों से सुरक्षित रख सकें।