मुज़फ्फरनगर में हर वार्ड में तैनात होंगे कलेक्शन कलेक्टर, शहर की स्वच्छता के साथ मिलेगा रोजगार; नगर पालिका की बड़ी पहल


कलेक्शन कलेक्टर का काम और भर्ती प्रक्रिया
हर वार्ड में तैनात होने वाले कलेक्शन कलेक्टर की जिम्मेदारी बहुआयामी होगी:
-
निगरानी और फीडबैक: वे जनता के बीच रहकर उनका फीडबैक जानेंगे, वार्ड, मोहल्ले और गली की समस्याओं को सुनेंगे।
-
शिकायत निवारण: उनकी जिम्मेदारी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराना होगी।
-
शुल्क वसूली: मुख्य काम वार्ड में कचरा संग्रहण की निगरानी करना और पालिका द्वारा निर्धारित मासिक यूजर चार्ज की वसूली को व्यवस्थित करना होगा।
प्रोजेक्ट हेड नीतेश चौधरी ने बताया कि यह मुहिम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के मार्गदर्शन में चल रही है। कंपनी पहले ही लगभग 400 युवाओं को रोजगार दे चुकी है। वार्ड स्तर पर कलेक्शन कलेक्टर की तैनाती से शहर को स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
भर्ती प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 1 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक युवा उम्मीदवार सीधे मोहल्ला शांतिनगर, भोपा रोड पर स्थित कंपनी के कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
