मुज़फ्फरनगर में शादी के तीन सप्ताह बाद ससुराल छोड़ प्रेमी संग रहने पर अड़ी विवाहिता, पंचायत के बाद बनी सहमति


ससुराल से भागकर प्रेमी के पास पहुंची
यह शादी युवती को कतई मंजूर नहीं थी। शुक्रवार की रात को वह अपने ससुराल (देवबंद) से भाग निकली और सीधे दतियाना में अपने प्रेमी विशाल के घर पहुंच गई।
शनिवार को प्रेमी विशाल के परिजन और कुछ ग्रामीण युवती को लेकर छपार थाने पहुंचे। सूचना मिलते ही छपार पुलिस ने युवती के ससुराल पक्ष (देवबंद) और उसके परिजनों (बिहारीगढ़) को भी थाने बुला लिया।
घंटों चली पंचायत, खर्च का हुआ लेन-देन
थाने में दोनों पक्षों ने युवती को घंटों समझाया, लेकिन वह अपने प्रेमी विशाल के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही। जब कोई हल नहीं निकला, तो दोनों परिवारों के बीच शादी में हुए खर्च को लेकर लेन-देन पर समझौता हुआ। ससुराल पक्ष ने भी अंततः अपनी सहमति दे दी।
आखिर में, छपार पुलिस ने विवाहिता की इच्छानुसार उसे उसके प्रेमी विशाल के साथ जाने की अनुमति दे दी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
