मुजफ्फरनगर नुमाइश ग्राउंड में ट्रेड फेयर का भव्य आगाज, मंत्री अनिल कुमार ने किया उद्घाटन; 7 नवंबर तक चलेगा मेला


मुजफ्फरनगर। शहर के ऐतिहासिक नुमाइश ग्राउंड में बहुप्रतीक्षित ट्रेड फेयर मेला का भव्य शुभारंभ हो गया। मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में आयोजित इस 25 दिवसीय विशाल मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
उत्साह और उमंग के माहौल के बीच, उद्घाटन समारोह में कई बड़े राजनेता एक मंच पर नज़र आए, जिनमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद एवं सपा महासचिव हरेंद्र मलिक, मीरापुर विधायक मिथिलेश पाल, पूर्व विधायक विक्रम सैनी और पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
4 करोड़ में छूटा ठेका, कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन
इस वर्ष मेले का ठेका धर्म कंस्ट्रक्शंस एंड डेवलपर्स के सुधीर कुमार ने लगभग ₹4 करोड़ में लिया है। मेला आयोजक सुधीर अहलावत सिखेडा ने बताया कि यह मेला 7 नवंबर तक चलेगा।
उद्घाटन के बाद मंच पर आयोजित कवि सम्मेलन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। देशभर से आए कवियों ने अपनी सुंदर और प्रेरणादायक कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पंवार और 2014 बैच की आईएएस कवयित्री अंजू सिंह की उपस्थिति और उनके ओजस्वी कविता-पाठ ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन व्यापार, संस्कृति और साहित्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हैं।
मनोरंजन और स्थानीय कला का केंद्र
उद्घाटन के बाद से ही मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
-
आकर्षण: मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, सर्कस, जादू के शो, मनोरंजन और लज़ीज़ खाद्य स्टॉल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
-
स्थानीय कला को बढ़ावा: मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के स्टॉलों पर हस्तशिल्प, घरेलू सजावट का सामान और दीपावली से संबंधित वस्तुएं प्रमुखता से उपलब्ध हैं, जो छोटे कारीगरों को मंच प्रदान कर रही हैं।
मेला आयोजकों ने बताया कि आगंतुकों की सुरक्षा के लिए कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मेले के शुरू होने से मुजफ्फरनगर में त्योहारी रौनक और भी बढ़ गई है।
