लखनऊ में महिला SDM के घर लाखों की चोरी, चोरों ने गमछे से मुंह बांधकर बाउंड्री फांदी; CCTV का DVR भी लेकर हुए फरार


चोरी का तरीका और सीसीटीवी फुटेज
अनामिका श्रीवास्तव का घर मड़ियांव स्थित साईं सिटी कॉलोनी में है। घटना 24 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे की है।
-
बाउंड्री फांदकर प्रवेश: गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ एक चोर दिखाई दिया। वह सफेद रंग के गमछे से मुंह बांधे था। पहली बार में नाकाम रहने के बाद, चोर घर के दूसरे छोर पर बनी बाउंड्री फांदकर घर के अंदर दाखिल होने में कामयाब हो गया।
-
डीवीआर चोरी: मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन चोरों ने घर के सामान के साथ उनका डीवीआर भी पार कर दिया। इसी वजह से उनकी अंदर की हरकत की फुटेज नहीं मिल पाई।
घर में कोई मौजूद नहीं था
घटना वाली रात घर में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव फतेहपुर सदर तहसील में तैनात हैं और वह अक्सर घर से आती-जाती रहती हैं। अगले दिन जब घर के लोग पहुंचे, तो उन्होंने गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया। अंदर के दरवाजों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। काफी मात्रा में नकदी और सामान चोरी होने की पुष्टि हुई।
एसडीएम की शिकायत के बाद मड़ियांव पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे, लेकिन डॉग घर के बगल वाली गली तक जाकर रुक गया। पुलिस अब सीसीटीवी में कैद चोर की पहचान के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
