जालौन। उरई क्षेत्र के मुहाना खंड संख्या 3 में अवैध मौरंग खनन का खेल लगातार जारी है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के मुताबिक, नियमों को ताक पर रखकर मौरंग निकाली जा रही है और बिना रॉयल्टी के उसका परिवहन भी हो रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में खनन माफिया रंजीत राजा, विनोद और मनोज का कब्जा है। प्रतिबंधित हेवी मशीनों से दिन-रात मौरंग खनन किया जा रहा है, जबकि प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगातार मौरंग से भरे होकर निकल रहे हैं, लेकिन न तो अधिकारियों की निगरानी है और न ही किसी कार्रवाई का डर माफियाओं को है। इस वजह से गांववासी परेशान हैं और प्राकृतिक संसाधनों की लगातार बर्बादी को देखकर सवाल कर रहे हैं कि कब रुकेगा माफियाओं का यह राज।