देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद थाना क्षेत्र के थीतकी गांव के जंगल में बीती रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।जिसमें एक गो-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात देवबंद कोतवाली पुलिस देवबंद–बरला मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक टाटा मैजिक वाहन को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन को लेकर तेज रफ्तार में थीतकी गांव के जंगल की ओर भाग निकला।
पुलिस ने पीछा किया तो वाहन सवार गो-तस्करों ने एक ट्यूबवेल के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी खेतों के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के बरला छपार निवासी इंतखाब उर्फ काला के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वह पहले से गोवध अधिनियम के तहत फरार चल रहा था। आरोपी और उसके साथी जंगल से बेसहारा गोवंश पकड़कर उनका अवैध कटान करते थे और मांस को आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। पुलिस ने मौके से एक टाटा मैजिक वाहन, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल आरोपी को सीएचसी देवबंद में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।