मुज़फ़्फरनगर में खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 बदमाशों को किया गिरफ्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कार्यवाही करने वाली टीम को सराहना स्वरूप 20,000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर की कॉपर तार चोरी हो रही है। इस पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। सूचना मिली कि एक कैंटर में चोरी की कॉपर तार गाजियाबाद में बेचने के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए और गिरफ्तार किए गए।
इसके बाद की गई कॉम्बिंग में सात अन्य बदमाशों को पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से चोरी के ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण, कॉपर तार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अवैध शस्त्र बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह गैंग गाजियाबाद का है और यह विभिन्न जनपदों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।
पुलिस ने बताया कि मंसूरपुर, खतौली, पुरकाजी और रतनपुरा सहित कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरी के मामलों का खुलासा इस गैंग की गिरफ्तारी से हुआ है। गिरफ्तार 10 लोगों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस की सतर्कता और सही सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल हुई है और इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
