मुजफ्फरनगर। वामा सारथी (उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि “वृक्ष केवल पर्यावरण के नहीं, बल्कि मानव जीवन के अस्तित्व के आधार हैं। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए।”
डॉ. नीलम राय वर्मा ने पौधारोपण की महत्ता बताते हुए कहा कि यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करता है।
वामा सारथी की इस पहल का उद्देश्य पुलिस परिवारों में पर्यावरण चेतना बढ़ाना, परिसर को हरित और स्वच्छ बनाना तथा समाज को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक श्री उदल सिंह, पुलिस लाइन के अधिकारीगण, कर्मचारी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे। अंत में सभी ने पौधों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लिया और वामा सारथी के इस हरित अभियान की सराहना की।