ग्रेटर नोएडा में दलित युवक की मारपीट के बाद मौत, 9 दिनों तक चला इलाज, एमएलए ने परिवार की योगी से कराई बात


उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर परिजनों की बात भी कराई। मुख्यमंत्री ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अनिकेत के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत होने के बाद अब मामला दलित उत्पीड़न के रूप में तूल पकड़ चुका है। सोशल मीडिया पर कई सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पुलिस ने कार्रवाई में लापरवाही बरती।”
हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। 19 अक्टूबर 2025 को थाना रबूपुरा पुलिस ने गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दो वांछित आरोपियों युवराज पुत्र पप्पू और जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जोगेन्द्र को फलैदा कट से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी मोहल्ला मीणा ठाकुरान, थाना रबूपुरा के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने अनिकेत के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों और संगठनों ने मांग की है कि अनिकेत के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
