नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित लुक्सर जेल में इस वर्ष भी भाई दूज के अवसर पर कारागार में निरुद्ध बंदियों की उनकी बहनों से मुलाकात, टीका व पूजन आदि की समुचित व्यवस्था करायी गयी। महिला मुलाकाती बहनों द्वारा कारागार में आकर अपने भाईयों के दीर्धायु की कामना करते हुए टीका व पूजन किया गया। इस अवसर पर कारागार में सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी करते हुए सतत् निगरानी रखी गयी, तथा महिला मुलाकाती बहनों की किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखा गया।
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व कारागार मंत्री के निर्देशों एवं पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार के आदेशानुपालन में भाई दूज के अवसर पर कारागार में निरूद्ध बंदियों की उनकी बहनों से मुलाकात कराई गई। इस मौके पर भाई व बहनों के लिए पुलाव, चाय, बिस्कुट, केला, सेब, फ्रूटी शुद्ध मिनरल वाटर, शीतल जल आदि की व्यवस्था कारागार परिवार, अपराध निरोधक समिति, प्रोमेथियस स्कूल, कल्चर होटल्स, नजीर फूड्स आदि सेवी संस्थाओं के सहयोग से कराई गयी। उन्होंने बताया कि कारागार प्रशासन द्वारा कारागार के अन्दर व बाहर बंदियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए टेंट, दरी व बैठने के लिए कुर्सी व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी करायी गयी।
उन्होंने बताया कि भाईदूज के अवसर पर उक्त आयोजित व्यवस्था को सुचारू रूप से कराये जाने के लिए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संचालन के लिए लगभग 55 पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात किया गया था। भाईदूज के अवसर पर लगभग 3074 महिला मुलाकाती महिलाओं व बच्चों द्वारा अपने भाइयों को भाईदूज पर टीका किया तथा भाईदूज का त्यौहार पूर्ण सोहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया।
इस अवसर पर अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, कारापाल राजेश कुमार मौर्य, सुरजीत सिंह, उपकारापाल अनूप कुमार अनुज कुमार कमल चन्द, मनोज कुमार सिंह, ज्ञानलता पाल सहित अन्य कारागार कर्मचारी मौजूद रहें।