मुरादाबाद। गन्ना खरीद वर्ष 2025-26 के अंतर्गत इस बार 10 नवंबर तक मुरादाबाद एवं बिजनाैर की तीनों चीनी मिलों में गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी। इसके लिए चीनी मिलों ने इन्डेंट जारी कर दिया है। चीनी मिलों का संचालन किए जाने की मिल प्रबंधन तंत्रों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। कांठ तहसील क्षेत्र गन्ने की अधिक पैदावार के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। यहां गन्ने की अधिक पैदावार होती है।
कांठ के किसानों से प्रतिवर्ष अवध चीनी मिल स्योहारा बिजनौर, दीवान चीनी मिल अगवानपुर और त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल ठाकुरद्वारा के द्वारा गन्ने की खरीद की जाती है। यह तीनों चीनी मिल 10 नवंबर तक शुरू हो जाएंगी। इस बार भी गन्ना सीजन में गन्ने की खरीद के लिए तीनों मिलों द्वारा तैयारी की गई है और साथ ही इस बारे में किसानों को बताया जा रहा है।
सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ के सचिव खेत सिंह ने शनिवार को बताया कि तीनों मिलों द्वारा संचालन की तिथि घोषित कर दी है। इस बार अवध चीनी मिल स्योहारा सात नवंबर और और दीवान चीनी मिल व त्रिवेणी चीनी मिल 10 नवंबर को संचालित होगी। जिसके
मद्देनजर स्योहारा चीनी मिल ने तीन नवंबर और दीवान व त्रिवेणी चीनी मिलों ने छह नवंबर तक का इन्डेंट जारी किया है।