प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मनगढ़ धाम के पास दर्शन करने आई एक महिला के साथ पुलिसकर्मी की बदसलूकी दिखाई दे रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।
मामला कुंडा थाना क्षेत्र के मनगढ़ धाम के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महिला ने दर्शन करने के दौरान नो-पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी खड़ी की। इस पर मौके पर तैनात सिपाही शिवम और महिला के बीच बहस शुरू हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि सिपाही ने महिला का मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया और पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ ली, तो सिपाही ने महिला को थप्पड़ मार दिया। यह पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिससे मामला सार्वजनिक हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सिपाही शिवम को लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं कि धार्मिक स्थल पर दर्शन करने आई महिला के साथ ऐसी बदसलूकी क्यों हुई। मनगढ़ धाम जैसी पवित्र जगह पर हुई इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।