Sambhal Crime: संभल ज़िले के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के रायपुर गांव में 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान प्रीति (25) पत्नी दुर्गेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रीति का मायका बहजोई थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में है। उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी, लेकिन अभी तक दंपती के कोई संतान नहीं थी। दोनों दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे।
दीपावली पर लौटी थी मायके, वापसी सफर में हुई बहस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रीति दीपावली पर अपने मायके बहरौली आई थी। कुछ दिनों बाद पति दुर्गेश उसे वापस ससुराल ले जाने आया। बताया जाता है कि रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हो गई। घर पहुंचते ही माहौल और बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि विवाद के कुछ देर बाद ही प्रीति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
अस्पताल में जंग हार गई जिंदगी
परिवार के लोग तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताई। इस बीच मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया, लेकिन वहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। गुरुवार रात इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा सच, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रीति का शव वापस रायपुर गांव लाया गया, जहां ससुराल और मायके पक्ष के बीच कहासुनी की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि “महिला की मौत की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”