मुजफ्फरनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम


मंत्री ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में भाजपा के बैनर और झंडों के बजाय तिरंगे का इस्तेमाल किया जाएगा। 31 अक्टूबर को आयोजित रन फॉर यूनिटी में सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों में दौड़, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, रंगोली, भाषण और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
मुजफ्फरनगर जिले की हर विधानसभा में पद यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सरदार पटेल के योगदान को पूरी तरह उजागर नहीं होने दिया, चाहे वह स्वतंत्रता से पहले के कार्य हों या स्वतंत्रता के बाद।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ये कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
