मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बगल में चल रहा था अवैध बच्चा अस्पताल, किया गया सील


मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के अनुपालन में, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोरना डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से उपचार करने के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की। इसके बाद मरीजों को भर्ती कर उपचार करने वाले कमरे को नियमानुसार सील कर दिया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि जन पोर्टल पर की गयी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने पुष्टि की कि मौके पर उपचार करने के उपकरण तो मिले हैं, लेकिन कार्रवाई के समय कोई मरीज भर्ती नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से निजी अस्पताल संचालित करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
