सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल दो गौकशों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गौकशो के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व गौकशी में प्रयुक्त उपकरण व एक पिकअप गाड़ी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस देर रात बादशाही बाग चौकी क्षेत्र में शेरपुर पेलो की पुलिया के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कासमपुर की ओर से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने पिकअप दौड़ा ली। पुलिस ने पीछा किया, तो पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस टीम से घिरता देख पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाशों की टांग में गोली लग गई, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशो को गिरफ्तार करते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपाधीक्षक बेहट एसएन वैभव पांडे ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों के नाम नौमान पुत्र वरीश निवासी गांव महमूद मजरा रायपुर और साजिद उर्फ वाडा उर्फ कुरकुरा पुत्र शमशाद निवासी गांव नानूवाला थाना मिर्ज़ापुर है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व गौकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और एक पिकअप बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।