सहारनपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम और पदयात्रा आयोजित


प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा आज यहां सर्किट हाउस सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री पटेल की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया जाएगा। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रत्येक विधानसभा में 08 किमी. की पदयात्रा निकाली जाएगी। प्रत्येक 02 किमी. के अंतराल पर पदयात्रा का पडाव होगा। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिकाओं एवं पंचायतों, पंचायत राज विभाग को निर्देश दिए कि पदयात्रा मार्ग की बेहतर साफ-सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि आयोजन के समय सुरक्षात्मक उपाय रखे जाएं तथा स्वास्थ्य विभाग पद यात्रा के दौरान चिकित्सीय टीम तैनात करे। सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित करें।
जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली पद यात्रा का नेतृत्व सांसद, विधायक, विधान परिषद के सदस्यों के नेतृत्व में किया जाएगा। आयोजित की जाने वाली पदयात्रा में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवक तथा मंगल दल के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाए।
इस अवसर पर यूपी सिडको चेयरमैन वाईपी सिंह, महापौर डॉ.अजय सिंह, विधायक नगर राजीव गुम्बर, विधायक गंगोह किरत सिंह, विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, नगर आयुक्त शिपू गिरी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुजफ्फरनगर कॉपरेटिव चेयरमैन डी.के.शर्मा, सहारनपुर कॉपरेटिव चेयरमैन राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, पूर्व विधायक नरेश सैनी, महीपाल सिंह माजरा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
