सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ के शिवालिक वन प्रभाग मोहण्ड रेंज के सुन्दरपुर क्षेत्र में हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हाथी की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि प्राथमिक अनुमान विद्युत करंट से मौत का लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारी हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जंगल मे ले गये। हाथी का पोस्टमार्टम तीन पशु चिकित्सकीय टीम द्वारा किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर साफ तौर पर लापरवाही के आरोप भी लगाये है। बताया गया है बिजली के तार नीचे लटके हुए है लेकिन बिजली कर्मचारियों को कहने के बाद भी तार सही नही किये गये। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उधर, प्रभागीय वन अधिकारी, शिवालिक ने बताया कि वन विभाग ने इस संबंध में विद्युत विभाग से संपर्क किया है, ताकि हाथियों के आवागमन वाले क्षेत्रों में नीचे झुकी या लटकी हुई विद्युत लाइनों को शीघ्रता से ऊँचा करने सहित सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जा सकें, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्थानीय निवासियों एवं विद्युत विभाग से अपील की है कि वे हाथियों के आवास क्षेत्रों में नीचे लटकी हुई बिजली की तारों या अन्य खतरों की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सकें।