सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मिट्टी का अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को सीज किया है। जबकि वाहनों के चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना गागलहेड़ी पुलिस टीम गश्त एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भारापुर क्षेत्र में कुछ भू-माफिया तत्वों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक सौरभ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचने पर पुलिस ने देखा कि कुछ व्यक्ति मिट्टी का अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भर रहे थे, जिन्हें पुलिस बल को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मिट्टी से लदी 03 ट्रैक्टर ट्राली, एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। सीज वाहनों को थाना परिसर में लाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने कहा कि अवैध खनन एवं पर्यावरण को क्षति पहुँचाने के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। बरामद वाहनों के स्वामित्व व सम्बंधित व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है, ताकि दोषियों के विरुद्ध खनिज (नियम एवं नियंत्रण) अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकंे।