सहारनपुर। परवाह स्पोर्ट्स एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चंद सैनी व विशिष्ट अतिथि सहारनपुर मंडल ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों की फाइट करवाकर किया। प्रतियोगिता में कैडेट बालिका वर्ग के 33-37 किग्रा. में शिफा ने गोल्ड, पूर्वी ने सिल्वर, जीविका व हर्षिता ने ब्रॉन्ज मेडल, 37-41 किग्रा में अनुष्का ने गोल्ड, अनन्या ने सिल्वर, 42-44 किग्रा में प्रवेशी ने गोल्ड, मरियम खान ने सिल्वर, अनुष्का ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा जूनियर बालिका वर्ग में अंडर 42 किग्रा में अनुष्का वोहरा ने गोल्ड, प्राची ने सिल्वर, वंशिका शर्मा ने ब्रॉन्ज, 44-46 किग्रा में छवि ने गोल्ड, अनुष्का ने सिल्वर, 46-49 किग्रा में कोयल ने गोल्ड, अवनी ने सिल्वर, 49-52 किग्रा में रिया नेगी ने गोल्ड, अनुष्का ने सिल्वर, राशि ने ब्रॉन्ज तथा 59-63 किग्रा में नंदनी रस्तोगी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने खेल का परचम लहराया। इससे पूर्व प्रतियोगिता में प्रवीण चौधरी, समाजसेवी रश्मि टेरेंस, सहायक बॉक्सिंग प्रशिक्षक प्रवीण चौधरी समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में फिरोज कुरैशी, सरिता प्रजापति, साफेज, सचिन ठाकुर, अमित कुमार, विष्णु चाहर, खुशी धीमान, साक्षी, दिग्विजय सिंह, अंश पंवार, डॉ. सुहेल, अनया अग्रवाल शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन मुस्तकीम अंसारी ने किया। प्रतियोगिता में परवाह स्पोर्ट्स एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी हैदर अली गुर्जर, लाल धर्मेंद्र प्रताप, मनोज प्रजापति, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।