मेरठ में कसेरूखेड़ा हत्या केस 24 घंटे में सुलझा, दो अभियुक्त गिरफ्तार


दिनांक 23 अक्टूबर को थाना लालकुर्ती पुलिस को कसेरुखेड़ा नाले में एक अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा शव को बाहर निकलवाया गया एवं मृतक की शिनाख्त हरद्वारी पुत्र नीलाराम निवासी मारवाड़ी मोहल्ला ग्राम कसेरुखेड़ा थाना लालकुर्ती के रूप में की गई। मृतक के माथे एवं सिर पर चोट के निशान पाए गए।
प्रकरण में मृतक के भतीजे मोहित पुत्र गंगाशरण निवासी मारवाड़ी मोहल्ला ग्राम कसेरुखेड़ा थाना लालकुर्ती मेरठ की प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा घटना कारित किया जाना प्रकाश में आया। जिन्हें संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक हरद्वारी से पैसे लेने के लिए उसे मौहल्ले से कसेरुखेड़ा नाले की तरफ ले गए। वहां पर जेब से पैसे निकालने पर हरद्वारी ने विरोध किया और चिल्लाया, जिस पर आकाश उर्फ बुन्दा ने पास पड़ी पत्थर की सिल्ली से सिर पर और अभिषेक ने ईंट का टुकड़े मुंह के पास मारकर हमला किया। नशे में दोनों अभियुक्तों ने दो-तीन बार हमला किया और मृतक की जेब में रखे पैसे निकाल लिए तथा हरद्वारी को नाले में फेंककर भाग गये।
