पूर्व DGP के बेटे की डेथ-मिस्ट्री: SIT को सहारनपुर से मिली अकील की 'सुसाइड डायरी', मोबाइल-लैपटॉप की तलाश


सहारनपुर के ही रहने वाले पूर्व डीजीपी मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर के डेथ केस में इस डायरी को एक अहम सबूत माना जा रहा है। डायरी कब्जे में लेने के बाद एसआईटी शुक्रवार रात में ही वापस लौट गई। अब इस डायरी की जांच राइटिंग एक्सपर्ट से कराई जाएगी।
मोबाइल और लैपटॉप अभी भी लापता
एसआईटी के लिए चुनौती यह है कि मृतक अकील का फोन और लैपटॉप अभी तक बरामद नहीं हो सका है। इसी फोन से अकील ने 27 अगस्त को वह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने परिवार पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। एसआईटी इंचार्ज विक्रम नेहरा ने बताया कि मोबाइल और लैपटॉप दोनों की तलाश की जा रही है।
हत्या और आपराधिक साजिश की FIR
गौरतलब है कि अकील अख्तर की मौत 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में हुई थी। परिवार ने इसे दवाइयों की ओवरडोज से हुई मौत बताया था और सहारनपुर में उनका अंतिम संस्कार किया था। हालांकि, बाद में सामने आए एक वीडियो और पड़ोसी की शिकायत के आधार पर, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और अकील अख्तर की पत्नी पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने की एफआईआर दर्ज की गई है।
वायरल वीडियो (27 अगस्त का) में अकील ने साफ कहा था कि परिवार के लोग उसे मारने की साजिश रच रहे हैं और अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि "पत्नी की शादी मेरे साथ नहीं, डैड के साथ हुई है।" अकील ने अपने वीडियो में यह भी कहा था कि वह इस डायरी में सुसाइड नोट छोड़कर जा रहे हैं, जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है।
सीबीआई जांच के लिए लिखा गया पत्र
इस बीच, हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख दिया है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। एसआईटी ने सहारनपुर आने से पहले शुक्रवार को पंचकूला सेक्टर-4 स्थित पूर्व डीजीपी के घर पर क्राइम सीन को इन्वेस्टिगेट किया था, जहां टीम करीब 7 घंटे तक रही। फिलहाल, एसआईटी सबूत जुटाने में जुटी है और परिवार से अभी पूछताछ नहीं की गई है। हालांकि, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पहले ही जांच में पूरा सहयोग करने की बात कह चुके हैं।
