दिल्ली में ज्वेलरी शॉप पर चोरी, शातिर महिला ने नकली अंगूठी से बदली असली सोने की रिंग; CCTV में कैद हुई वारदात


वायरल सीसीटीवी फुटेज में दो महिला ग्राहक ज्वेलरी शॉप में दिखाई दे रही हैं। जैसे ही दुकान पर ज्वेलरी दिखा रही महिला दुकानदार किसी काम से पीछे पलटती है, दोनों महिला ग्राहकों में से एक पलक झपकते ही सामने रखे सोने की अंगूठी के डिब्बे में रखी असली सोने की अंगूठी को नकली अंगूठी से बदल देती है।
चोरी को अंजाम देने के बाद, दोनों महिलाएं दुकानदार को और अंगूठी दिखाने को कहती हैं ताकि उसका ध्यान बंटा रहे। दुकानदार को इस दौरान बिल्कुल भी आभास नहीं होता कि अंगूठी बदल दी गई है। इस पूरी चालाकी का खुलासा बाद में सीसीटीवी फुटेज से हुआ। लगभग 35 सेकंड की यह सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश
एक्स (X) पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए @mktyaggi नामक यूजर ने लिखा, "कमाल की तकनीक रहती है चोरों और ठगों की भी। सोने की असली अंगूठी की जगह, नकली रख दी, लेकिन CCTV ने सब रिकॉर्ड कर लिया। लक्ष्मीनगर, दिल्ली..."
इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स इस वारदात पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने टिप्पणी की, "देखने से बड़े ही सभ्रांत कुलीन घर के लग रहे हैं। मां अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देती है, यहां बेटी को चोरी करने का ट्रेनिंग दे रही है।"एक अन्य यूजर ने दुकानदार को सलाह दी, "कभी भी ज्वेलरी का एक डिब्बा दिखाए, तो उसको हटाएं बिना ध्यान से देखकर फिर दूसरा डिब्बा रखें।"
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि दुकानदारों को ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता जरूरी है।
