नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 7 वाहन चोरी कर लिया है। इसमें बुलडोजर और दुपहिया वाहन शामिल हैं। पी
थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक बुलडोजर चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम रोजा जलालपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी जेसीबी (बुलडोजर) अज्ञात बदमाशों ने मिलक लच्छी गांव के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी कर लिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि राशिद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल थाना कासना क्षेत्र से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिवम कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने गौर सिटी मॉल के सर्विस रोड से उनकी बाइक चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह बाइक खड़ी करके गौर सिटी मॉल में किसी काम से गए थे। इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरीश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल एक मॉल के पास से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ओमान पत्नी सतबीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने नई मोटरसाइकिल खरीदी थी। कंपनी से अभी उनका नंबर नहीं आया था। बाइक को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। वहीं से अज्ञात चोरों न मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गजेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि काशीराम अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को वह देखने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के गेट पर खड़ी कर दी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल एक्सपोमार्ट के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित वहां पर पेंट का काम करने आया था।