सहारनपुर। हिंदू जागरण मंच पश्चिम उ.प्र. के अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कांग्रेसी नेताओं इमरान मसूद व सचिन पायलट की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि ये दोनों नेता विधर्मी तुष्टिकरण के वशीभूत होकर भारत के महापुरूषों के विषय में जो अनर्गल ब्यानबाजी कर रहे हैं इसको कोई भी राष्ट्रवादी देशभक्त सहन नहीं कर सकता।
ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने जारी एक बयान में कहा कि सांसद इमरान मसूद ने जिस प्रकार से शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की तुलना हमास के उन आतंकवादियों से की है, यह न केवल शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी का अपमान है, बल्कि प्रत्येक राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी का अपमान है। इमरान मसूद ने इस ब्यान से न केवल भारतीय स्वतंत्रता सैनानियो व बलिदानियों का अपमान किया है, वरन् भारत के संविधान का भी अपमान किया है।
इसी प्रकार राजस्थान के कांग्रेसी नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री ने भी हिंदुवा सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बजाए अकबर को महान बताने व स्कूलों के पाठ्यक्रम में जोड़ने की मुस्लिम तुष्टिकरण के वशीभूत होकर मांग की है वह निश्चित ही न केवल निंदनीय है वरन् अक्षम्य अपराध भी है। हिंदू जागरण मंच भारत सरकार एंव उ.प्र. व राजस्थान सरकारों से मांग करता है कि ऐसे घिनौने अपराध के लिये कांग्रेसी नेताओ इमरान मसूद व सचिन पायलट के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। अन्यथा हिंदू जागरण मंच इस विषय को लेकर आंदोलन छेड़ने को विवश होगा।