सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक बाईक व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 19 अक्टूबर को वादी नासिर पुत्र लियाकत निवासी दाउद सराय थाना कुतुबशेर की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी की बाईक चोरी कर ले जाने तथा 21 अक्टूबर को वादी जैद पुत्र साजिद निवासी पुल खुमरान पिसौरी मिठाई वाला थाना मण्डी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी की स्कूटी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किये गये थे।
श्री त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जेवी जैन इंटर कॉलेज के बराबर वाले रास्ते से मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरों फिरोज पुत्र सलमान निवासी हसमत कालोनी थाना मण्डी व समीर पुत्र अफनान निवासी जैन कालौनी इलाही मस्जिद के पास थाना मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से एक बाईक व स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।