नोएडा। गौतमबुद्व नगर कमिश्नरेट पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल व 450 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त भानू पुत्र केहरी को प्रियदर्शनी तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल व 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
इसके अलावा थाना फेस-1 पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 1 मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी करने वाला अभियुक्त चांद पुत्र गुजुआ को सेक्टर-15 स्थित बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त भीड़-भाड़ व बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोगों का मोबाइल फोन चोरी करने में माहिर है।