गाजियाबाद में हिंडन छठ घाट पर 'नहाय-खाय' के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ


नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने हिंडन छठ घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की और छठ मैया से प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें साफ-सफाई, सेल्फी प्वाइंट, लाइटों की व्यवस्था और एक कंट्रोल रूम शामिल है। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए छठ की कहानी भी चलाई जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि हिंडन छठ घाट के अलावा नगर निगम की तरफ से 70 अन्य घाटों पर भी सेल्फी प्वाइंट और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं, और घाटों पर रात भर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
हिंडन में पानी न आने से आक्रोश
वहीं, पूर्वांचल समाज की तरफ से छठ व्रती की तैयारियों को लगभग पूरा बताया गया। उन्होंने जानकारी दी कि लाखों की तादाद में श्रद्धालु हिंडन छठ घाट पर पहुंचकर पूजा करेंगे। हालांकि, पूर्वांचल समाज के लोगों में हिंडन नदी में अभी तक पानी न आने को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला।
समाज के लोगों ने बताया कि छठ पूजा में पानी का बहुत महत्व होता है, जिसके जरिए छठ व्रत किया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते हिंडन नदी में पानी नहीं आता है, तो वे इसके विरोध में धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
