नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति की कार से टप्पेबाजों ने बैग चोरी कर लिया। बैग में लैपटॉप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नकदी आदि था। इसके अलावा एक सोसायटी की मार्केट में खरीदारी करने गई एक महिला का अज्ञात बदमाशों ने आईफोन चोरी कर लिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंकित अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अपने घर जा रहे थे। उनके अनुसार जैसे ही वह चार मूर्ति से शाहबेरी गांव की तरफ बढ़े एक व्यक्ति ने कार में जोर से धक्का मारा तथा कहा कि उन्होंने उसके ऊपर अपनी कार चढ़ा दी है। वह उसे बात कर रहे थे तभी दूसरी साइड से एक व्यक्ति ने आकर उनकी कार का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने लगा तथा उसने कहा कि दूसरी तरफ वाला व्यक्ति शराब के नशे में है। वह आगे बढ़ जाए। उन्होंने सोचा कि वह व्यक्ति उसकी मदद कर रहा है। पीड़ित के अनुसार कुछ देर आगे चलने के बाद उन्हें पत पता चला कि उनकी कार से लैपटॉप बैग गायब है। उन्होंने बताया कि उनके बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ब्लूटूथ, हैंडसेट, फोन का चार्जर, नकदी आदि रखी हुई थी।
वहीं थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मी सैनी पत्नी अक्षत गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसायटी में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार वह कुछ सामान की खरीदारी करने अपनी सोसायटी की मार्केट में गई थी। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उसका आईफोन चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।